गोरखपुर: खोराबार में सनसनी: राप्ती में तैरता मिला युवक का शव, परिजन तीन दिन से कर रहे थे तलाश
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में राप्ती नदी से एक 28 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान गोरखपुर के मियां बाजार निवासी सत्यम शर्मा के रूप में हुई है।पुलिस को मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला, जिसके जरिए उसकी पहचान संभव हो पाई। उक्त घटना की जानकारी आज हुई है।