मऊरानीपुर: सिजारी खुर्द गांव में छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक, झांसी रेफर
घटना शनिवार की दोपहर करीब साढ़े एक बजे की बताई जा रही है। लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजारी खुर्द निवासी रीतेश पुत्र मक्खन लाल अपने घर की छत पर था,तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा।गिरने से युवक को गंभीर चोटें आईं।घटना के बाद परिजनों ने घायल को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया।