शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित नावली बांध से निकली आरवीसी नहर तेज जलप्रवाह के दबाव के चलते बीच से फट गई। नहर फटने से उसका पानी आसपास के खेतों में फैल गया, जिससे किसानों की खड़ी फसलें पानी में डूबकर पूरी तरह बर्बाद हो गईं। ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे बताया की विभागीय लापरवाही के चलते वर्षों से नहर के कैनाल गेटों की न तो नियमित देखरेख की गई और न ।