धर्मशाला: हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला मंडल ने तीन दिनों में चलाई 125 स्पेशल बसें, की रिकॉर्ड कमाई ₹45.84 लाख
हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडल धर्मशाला के अंतर्गत 18 से 20 अक्तूबर तक 125 स्पेशल बसें चलाई गईं। इन बसों के संचालन से निगम को 45,84,804 रुपये की कमाई हुई,मंडल के अंतर्गत आने वाले जोगिंद्रनगर बस डिपो के तहत तीन दिनों में चार स्पेशल चलाई गईं, इनसे 3,19,841 रुपये की कमाई हुई,बैजनाथ के अंतर्गत 16 बसें चलाकर 5,73,600 रुपये, पालमपुर से 15 बसें चलाकर 6,73,227 रुपये