नागदा: विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने गुलाबगंज क्षेत्र के SIR को लेकर बैठक की
Nagda, Ujjain | Nov 28, 2025 नागदा खाचरोद विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान विदिशा जिले के गुलाबगंज क्षेत्र के कार्यकर्ता से SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर बैठक ली। इस अवसर पर सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी, SIR जिला प्रभारी रवि मालवीय एवं जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।