बदायूं: SSP ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव के लिए अभ्यास कराया
Budaun, Budaun | Oct 3, 2025 बदायूं. के SSP डॉ0 बृजेश कुमार सिंह" द्वारा पुलिस लाइन बदायूँ में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी उझानी/लाइन "डॉ0 देवेन्द्र कुमार" द्वारा किया गया। टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई।