भरथना: भरथना क्षेत्र के सालिमपुर तिराहे के समीप आवारा गाय से टकराकर किसान की हुई मौत
भरथना क्षेत्र के सालिमपुर तिराहे के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नगला भगत भोली, भरथना निवासी किसान मनोज कुमार (38 वर्ष) पुत्र रामौतार प्रजापति अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक आई आवारा काली गाय से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।