लोहारू: जगदीश जायलवाल बने राह ग्रुप फाउंडेशन लोहारु के अध्यक्ष
राह ग्रुप फाउंडेशन की लोहारु इकाई के पूनर्गठन में सर्वसम्मति से जगदीश जायलवाल को राह क्लब लोहारु का अध्यक्ष और महेंद्र मान बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष l डॉ राजीव वत्स को महासचिव और श्रीमती कुसुम पी जी ग्लोबल को चुना उपाध्यक्ष गया।संरक्षक श्री श्यामसुन्दर सांगवान ने नई कार्यकारिणी की जानकारी देते हुए बताया की महिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीता वर्मा।