जयपुर: भीषण गर्मी में महिला अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल, सरकार से माँगों पर तत्काल निर्णय की अपील
<nis:link nis:type=user nis:id= nis:value=आरएएसपरीक्ष2024 nis:enabled=false nis:link/>
Jaipur, Jaipur | Jun 9, 2025 आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि स्थगन की माँग पर अनशन गंभीर, दो महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी जयपुर: भीषण गर्मी में महिला अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल, सरकार से माँगों पर तत्काल निर्णय की अपील अजय सिंह (चिंटू) जयपुर - जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि स्थगन की माँग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में अभ्यर्थियों का अनशन अब गंभीर मोड़ पर पहुँच चुका है। इस शांतिपूर्ण आंदोलन में शामिल दो महिला अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें तेज़ बुखार है, कमजोरी के कारण शरीर जवाब देने लगा है, फिर भी वे अपने संकल्प पर अडिग हैं। अभ्यर्थियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि "जब तक सरकार हमारी और अन्य सभी अभ्यर्थियों की माँगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, हम पीछे नहीं हटेंगे।" इस आंदोलन में महिला अभ्यर्थियों और पूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक भावनात्मक और मानवीय आयाम दे दिया है।