रोहतक: दीवाली के बाद पीजीआई में जले हुए मरीज़ भर्ती, कई की हालत गंभीर
Rohtak, Rohtak | Oct 22, 2025 दीवाली के बाद झुलसने के मामले में काफी मरीज पीजीआई में भर्ती हुए है,यही नही दीवाली के दिन 404 मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती किए गए।जानकारी देते हुए पीजीआई के डारेक्टर सुरेश सिंघल ने बताया कि दीपावली की रात को धनवंतरी अपेक्स ट्रोमा सेंटर में करीब 404 मरीज आए,जिनमें से 74 मरीज भर्ती किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जलने के 109 केस आए हैं, जिसमें 47 बच