तेतरहट पुलिस ने अवैध बालू खनन को रोकने हेतु SP के दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार 7 बजे विशेष छापेमारी अभियान चलाया। जहां SI रमेश पासवान तथा भोला सिंह ने पुलिस बल के सहयोग से किउल नदी नोनगढ बालू घाट से अवैध बालू लोड कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर तथा रायडीह गांव के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।वहीं चालक फरार हो गया।