महादेव सिमरिया बाजार के सामने पाठकचक रोड पर हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया। जिससे स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है। जिससे सोमवार 8:30 बजे स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि वह पुराना अलीगंज के निवासी है और 30 साल से पाठकचक रोड में मां शकुंतला ज्वेलर्स अपना दुकान चलता है।