मखदुमपुर: कूमरडीह गांव में गैस सिलेंडर से मकान में आग, घर का सारा सामान जलकर राख
सोमवार के दिन 10 बजे मखदुमपुर प्रखंड के कुमरडीह गांव में गैस सिलेंडर से एक घर में आग लग गया, जिससे घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार रंजन दास के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गया ,जिससे घर में रखे खाने पीने से लेकर सारे सामान जलकर राख हो गए। वही घटना की सूचना पर विधायक सतीश कुमार दास ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया ।