करछना: अरैल व त्रिवेणी संगम पर 3D तकनीकी मैपिंग के माध्यम से माघ मेला 2026 की तैयारी शुरू
नैनी क्षेत्र अंतर्गत अरैल व त्रिवेणी संगम पर 2026 में आयोजित होने वाले माघ मेला को इस बार 3D मैपिंग के माध्यम से बसाया जाएगा। इस तकनीकी के माध्यम से माघ मेला क्षेत्र को 7 सेक्टर में बांटा जाएगा। जमीन की मैपिंग करके बसावट की योजना बनाई जा रही है जो पिछले तरीकों की तुलना में ज्यादा तेज और सटीक साबित होगी। माघ मेला 2026 के आयोजन की तैयारी अब तेज पकड़ने लगी है।