दातागंज: उसैहत थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलनगर में वी पैक्स साधन सहकारी समिति पर डीएपी को लेकर मची छीनाझपटी, वीडियो हुआ वायरल
शुक्रवार शाम 4 बजे के लगभग उसहैत थाना क्षेत्र के वी पैक्स साधन सहकारी समिति रिजोला डीएपी खाद को लेकर हंगामे की तस्वीरें सामने आई है। खाद वितरण के समय दबंग की छीना झपटी को लेकर वबाल हो गया। सहकारी साधन समिति पर खाद लेने गए किसान खाद के सात डीएपी खाद के कट्टे गायब हो गए। जिसकी शिकायत किसान प्रमोद पुत्र राधेश्याम ने पुलिस से की है। वायरल वीडियो में छीनाझपटी