कैलारस: MS रोड, पहाड़गढ़ रोड पर भीषण जाम, SDM मेघा तिवारी फंसी, प्रशासन के दावे फेल, कैलारस में जाम की समस्या विकराल
कैलारस में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। प्रशासन के सारे दावे फेल है। दिनांक 28 नवंबर को दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 तक एमएस रोड में पहाड़गढ़ रोड पर भीषण जाम लग रहा। इस जाम का शिकार एसडीएम मेघा तिवारी भी हुई साथ ही जो एंबुलेस, स्कूली बस भी फंसी रही। जाम में स्कूली वाहन एंबुलेंस सहित यात्री बस फंसे होने से सैकड़ो यात्री परेशान हुए। पुलिस ने जाम खुलवाया।