कायमगंज: गांव मामपुर में नाली बनाने को लेकर हुए विवाद में युवक को दबंगों ने पीटकर लहूलुहान किया, कराया गया मेडिकल परीक्षण
कायमगंज कोतवाली के गांव मामपुर निवासी सुबोध अपने दरवाजे पर बैठा था। गांव में नाली का निर्माण कार्य चल रहा था। प्रधान नेम कुमार गली के एक तरफ नाली बनवा रहे थे। सुबोध ने प्रधान से गली के दोनों तरफ नाली बनवाने की बात कही। जिससे बबलू और विशाल गुस्सा हो गए। इसी बात को लेकर बबलू और विशाल ने सुबोध को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। मेडिकल परीक्षण कराया गया।