बिजनौर: बिजनौर के गांव स्वाहेड़ी के जंगल में गुलदार ने नीलगाय को बनाया निवाला, दहशत का माहौल
Bijnor, Bijnor | Oct 26, 2025 बिजनौर में शनिवार रविवार की रात्रि में करीब 12:00 बजे थाना कोतवाली शहर के गांव स्वाहेड़ी में गुलदार ने एक नीलगाय को निवाला बना लिया खेत पर गए किसानों ने देखा तो नीलगाय मृत अवस्था में मिली घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है। किसानों ने वन विभाग से मौके पर पिंजरा लगाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।