भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि महाबोधि महाविहार परिसर में पवित्र बोधिवृक्ष के नीच े शनिवार को कठिन चीवर दान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन बौद्ध परंपरा में वर्षा वास समाप्ति के बाद भिक्षु संघ को चीवर (वस्त्र) अर्पित करने की विशेष विधि मानी जाती है। इस वर्ष का आयोजन थाईलैंड के उप संघराज मोस्ट वेनेरेबल सोमदेत फ्रा धीरणाण मुनि के संरक्षण में हुआ।