सगड़ी: सगड़ी से बसपा का प्रतिनिधिमंडल धम्म दीक्षागुरु पूज्य भदंत ज्ञानेश्वर महास्थंवीर के अंतिम दर्शन के लिए कुशीनगर रवाना
Sagri, Azamgarh | Nov 11, 2025 आजमगढ़ जनपद के सगड़ी क्षेत्र से मंगलवार को बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल धम्म दीक्षागुरु पूज्य भदंत ज्ञानेश्वर महास्थंवीर के अंतिम दर्शन के लिए कुशीनगर जनपद रवाना हुआ । वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पूरे विश्व से उनके अनुयायी जुट रहे हैं । बता दें कि पूज्य भदन्त ज्ञानेश्वर महास्थंवीर भिक्खू संघ का 90 वर्ष कि आयु में बीते 31 अक्टूबर 2025 को देहावसान हो गया था ।