हरनौत: डीहरी पंचायत के मुसहरी गांव में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, बूथ संख्या 280 पर नहीं हुआ एक भी मतदान
नालंदा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। जो शाम 6 बजे बजे तक चलता रहेगा। दोपहर 1:00 तक 41.46 % कि मतदान हुई है। बता दे की हरनौत विधानसभा क्षेत्र में कल 11 प्रत्याशी अपना भाग आजमा रहे हैं। लेकिन मुकाबला तीन प्रत्याशी के बीच हो रहा है।NDA के नीनिवर्तमान विधायक हरिनारायण सिंह ,जन सुराज पार्टी से प्रत्याश,