अरेराज: अरेराज जनसुराज कार्यालय में आयोजित की गई प्रेसवार्ता
अरेराज के जनसुराज कार्यालय मे प्रेसवार्ता का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज प्रत्याशी कृष्णा कांत मिश्र ने प्रेसवार्ता कर बताया कि यह लडाई गोविंदगंज के जनता की है,जनता जिसको चाही उसे विजयी बनाएगी। सभी जनसुराज के नेता एक साथ है। बिहार बदलाव, भ्रष्टाचार के खिलाफ,ब्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है,कमिशनखोरी के विरूद्ध चुनाव है