उचेहरा: 3 दिन पहले उंचेहरा से लापता हुए 23 वर्षीय युवक को उंचेहरा पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा
उंचेहरा नगर के वार्ड क्र 4 छतरी टोला से छोटू स्वीपर पिता महेश स्वीपर उम्र 23 वर्ष 3 दिनों पहले घर से अचानक लापता हुआ था। मा के द्वारा उंचेहरा थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।किसी अनहोनी का ख्याल रख थाना प्रभारी सतीश मिश्रा साइबर शेल की मदद युवक की तलाश में जुटे थे।जिस युवक को साइबर शेल की मदद से तलाश पुलिस ने किया परिजनों के हवाले।