नमहोल: टनल नंबर 17 नोग बधियात पर बैठे धरने पर ग्रामीणों को 175 दिन हो चुके हैं
टनल नंबर 17 पर ग्रामीणों को धरने पर बैठे हुए 175 दिन हो चुके हैं। क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए 162 दिन हो गए। रविवार को हड़ताल पर कौशल्या देवी केसरी देवी मीना देवी बंटी देवी और कृष्णा बैठे रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन और रेलवे कंपनी की ओर से अभी भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब उन्होंने चेतावनी दी है कि उग्र आंदोलन किया जाएगा।