भिवानी: देवसर निवासी से मारपीट कर ₹1 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी
देवसर गांव में ई रिक्शा चालक युवक नवीन भिवानी आ रहा था , गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे भिवानी मंडी में किसी को देने के लिए एक लाख रुपये दिए , इसकी भनक गांव के असामाजिक तत्वों को लग गई और वे नवीन के पीछे पीछे लग गये , रास्ते में उसे रोककर गांव के ही तीन असामाजिक तत्व मोटर साईकल पर आए और उन्होंने नवीन की डंडों से पिटाई कर डाली ,