बालेसर: दीपावली पर्व के मध्यनज़र फलोदी पुलिस थाना में आयोजित हुई ग्राम रक्षक, सीएलजी, सुरक्षा सखी व पुलिस मित्रों की बैठक
दीपावली पर्व के मद्देनजर फलोदी पुलिस थाना में आयोजित हुई ग्राम रक्षक,सीएलजी,सुरक्षा सखी व पुलिस मित्रों की बैठक। पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा DySp अचल सिंह,CI भंवर राम सहित गणमान्य लोग व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित।