कलोल: ग्राम पंचायत मलांगण में सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
Kalol, Bilaspur | Oct 15, 2025 ग्राम पंचायत मलांगण, तहसील झंडूता के प्रधान ज्ञान चन्द पुत्र श्री शिव राम ने थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवाई है कि गक्त दिवस को सड़क निर्माण कार्य के दौरान जब उन्होंने जेसीबी मशीन से कार्य शुरू किया, तो दो व्यक्ति शराब के नशे में मौके पर पहुँच गए और काम मे बाधा डाली।