पथरगामा: पथरगामा लौगाय ग्राम में मवेशी चोरी के मामले में दो लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज
रानीपुर पंचायत अंतर्गत लौगाय ग्राम निवासी पशुपालक सदाशिव मेहरा ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर गुरुवार 2 बजे दिन मेअपनी मवेशी की चोरी का मामला दर्ज कराया है। थाना में दिए गए आवेदन में सदस्यों मेहरा ने बताया है कि वह अपनी गौशाला में मवेशी को बंद कर घर के बगल के मकान में जाकर सोया था सुबह जब उठा तो गौशाला में मवेशी नहीं देखा आवास हो गया और इधर-उधर का भी