खेकड़ा: प्रेमपुरी खेकड़ा निवासी एक आरोपी को युवक पर तेजाब डालने, मारपीट करने व धमकी देने के मामले में किया गया गिरफ्तार
Khekada, Bagpat | Mar 10, 2025 खेकड़ा पुलिस ने बताया कि 8 मार्च को मोहल्ला शेखपुरा खेकड़ा निवासी हाजी हसन ने तहरीर देकर बताया कि आरोपी वसीम व 3 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पुत्र आमिर के साथ मारपीट करते हुए तेजाब डालकर जला दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर एक वांछित आरोपी वसीम अकरम पुत्र नूर हसन निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी खेकड़ा को गिरफ्तार किया है।