नुआंव: नुआंव में सभा को संबोधित करते हुए बक्सर लोकसभा सांसद ने कहा, वाराणसी का जो विकास नहीं किया, बिहार का विकास क्या करेगा
Nuaon, Kaimur | Nov 6, 2025 मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर नुआंव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बक्सर लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह ने एनडीए पर जाम के हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो वाराणसी का विकास नहीं कर सका वह बिहार का विकास क्या करेगा। आयोजित सभा में हजारों की संख्या में लोगों की भिड़ रही ।