कुक्षी: बड़वानी जिले में खेतिया-पाटी रोड पर बस पलटी, 40 नर्मदा परिक्रमा यात्री घायल, 1 महिला की मौत
Kukshi, Dhar | Oct 31, 2025 कुक्षी तहसील के पास से जुड़े बड़वानी जिले के बोकराटा- खेतिया के बीच बोकराटा से 15 किलोमीटर दूर मार्ग के मोड पर आज शुक्रवार को सुबह के समय नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से भरी बस संतुलन खोने से बस पलट गई है , बस में इन्दौर व धार जिले के करीब 55 नर्मदा परिक्रमा यात्री सवार थे जिनमें से 40 यात्री के घायल होने की जानकारी सामने आई एक महिला की मौत बताई जा रही है।