पधर: द्रंग के समाजसेवी जय सिंह राणा ने खिलाड़ियों को भेंट की स्पोर्ट्स किटें
Padhar, Mandi | Oct 11, 2025 द्रंग विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व कजौटधार पंचायत के उपप्रधान जय सिंह राणा ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किटें प्रदान की है। जय सिंह राणा ने बताया कि आजकल के युवा नशे की और अग्रसर होते जा रहे है जिससे युवाओ को बचना होगा। उन्होंने कहा कि जंहा खेलों से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है वही युवा नशे से भी दूर रहते है।वही उन्होंने युवाओं से आह्वाहन किया है