भोगनीपुर: पुखरायां में चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में कलाकारों ने प्रस्तुत की सजीव झांकियां, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
पुखरायां कस्बे के बस स्टॉप में चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में शनिवार की देर शाम करीब 8 बजे जागरण पार्टी के कलाकारों ने सजीव झांकियां प्रस्तुत की। सजीव झांकियां देख कर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। वहीं स्वदेशी मेला से नागरिकों ने स्वदेशी सामानों की खरीदारी भी की।