नीमच नगर: नीमच में महू रोड पर मूर्ति रंगते समय हादसा, कंप्रेसर फटने से निंबाहेड़ा का युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
धार्मिक आस्था के महापर्व नवरात्रि की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले, नीमच के महू रोड पर रविवार शाम एक भीषण हादसे ने उस समय अफरा-तफरी मचा दी, जब मां दुर्गा की मूर्तियों पर रंग-रोगन का काम अंतिम चरण में था। कैंट थाना क्षेत्र के महू रोड स्थित एक मूर्ति कलाकार की दुकान पर रंग भरने वाला कंप्रेशर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया, जिसकी चपेट में आकर एक युवक गंभीर घायल हुआ।