बाली: बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में सेवा निर्वत शिक्षक का शव, आज परिजन आने पर होगा पोस्टमार्टम
बाली थाना क्षेत्र के रंजन सराय के पास धूर्व बस्ती में एक मकान के बाथरूम में सेवानिर्वत शिक्षक रामलाल का बाथरूम में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ शव मिला। आसपास ग्रामीणों की सूचना पर बाली ए एस आई गणपत सिह मौके पर पहुचे। ओर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा ।जिसका परिजन आने पर होगा पोस्टमार्टम । ज्ञात रह