शाहबाद: एडवां मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो महिलाओं सहित तीन लोग हुए घायल
शाहाबाद कोतवाली के एगवां मोड़ पर गुरुवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे एक तेज रफ्तार मिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद शाहजहांपुर रेफर किया गया।