सोजत: सोजत थाना क्षेत्र के लुंडावास तालाब से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, लोगों में दहशत फैली
Sojat, Pali | Sep 27, 2025 सोजत थाना क्षेत्र के लुंडावास में रहने वाले लोगों में उस समय दहशत फैल गई तब इन लोगों ने तालाब के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति के शव को तैरते हुए देखा । घटना की सूचना पर यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई इन लोगों ने घटना की जानकारी सोजत थाना पुलिस को दी। पुलिस उप अधीक्षक एवं सोजत थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां तालाब से शव को अपने कब्जे में लिया ।