भांडेर: पंडोखर पुलिस ने कंजर डेरा पर दबिश देकर 800 लीटर लहान नष्ट किया, 77 लीटर अवैध शराब जब्त, 6 पर मामला दर्ज
Bhander, Datia | Sep 14, 2025 पंडोखर पुलिस ने पंडोखर कंजर डेरा पर रविवार को दबिश देकर 77 लीटर अवैध शराब जब्त की है। वहीं पुलिस ने 800 लीटर अवैध लहान नष्ट किया है। पुलिस ने 06 लोगों पर आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रविवार शाम 06 बजे पंडोखर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया की 01 लाख रुपये कीमत का 800 लीटर अवैध लहान नष्ट किया व 7700 रुपये कीमत की 77 लीटर अवैध शराब जब्त की हैं।