टांटोटी: सराना थाना में गिरफ्तार युवक निकला जोधपुर का भगोड़ा आरोपी, फैक्ट्री मालिक के घर से चुराई गई नकदी व रिवाल्वर
Tantoli, Ajmer | Nov 1, 2025 सराना थाना पुलिस ने एक बड़े फरार आरोंपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शांतिभंग के आरोंप में पकड़ा गया एक साधारण युवक दरअसल जोधपुर के एक गंभीर चोरी के मामले में वांछित चल रहा था।जिसे जोधपुर पुलिस को सौंपा गया।सराना थाना प्रभारी उगमाराम ने शनिवार दोपहर 2 बजे जानकारी दी।आरोपी ने फैक्ट्री मालिक के घर से चुराई थी नकदी व रिवाल्वर।