संभल: संभल में नगर पालिका टीम द्वारा लापता कुएं की खुदाई को लेकर जिला अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने दी जानकारी
आज बुधवार के दिन 1:00 बजे डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि रामशरण रस्तोगी के परिजनों ने एक आवेदन दिया था। उनकी दुकान के सामने पुरातन कूप था, जिसको खोदा जाए, अभी जो दुकान पर बैठते हैं उनके ताऊ थे, उनकी हत्या हुई थी, उनको चाकुओं से गोदकर कुएं में डाला गया था। जब उनकी एप्लिकेशन आई तो हमें पता चला कि यहां कूप था, पूरा प्लेन था उस पर चबूतरा था।