कौंच: फुलैला-कोंच मार्ग पर तस्कर काट रहे हरे पेड़, ट्रैक्टर में लादकर लकड़ियां ले जाने का वीडियो आया सामने
Konch, Jalaun | Nov 26, 2025 कोंच तहसील क्षेत्र के फुलैला-कोंच मार्ग पर वन माफिया और तस्कर मिलकर हरे पेड़ काटने में लगे हुए है, वही ट्रैक्टर में लादकर लकड़ियां ले जाने का वीडियो बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे सामने आया है, जिसमें वन माफिया और तस्कर मिलकर हरे पेड़ काटने में लगे हुए हैं और वीडियो सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी जांच में जुट गए हैं।