भोपाल के रातीबड़ इलाके में ड्यूटी से घर लौट रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन झपट लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक 37 वर्षीय कविता निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वह अपने सहकर्मियों के साथ पैदल घर की ओर जा रही थी।