मिर्जापुर में एक सड़क हादसे में बेटी को ससुराल छोड़कर लौट रहे एक पिता की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम को हुई, जब कोरांव थाना क्षेत्र के गड़िया मुरलीपुर निवासी राम नरेश मौर्य (40) अपनी बेटी रविता को उसकी ससुराल झगड़हा, हलिया थाना, मिर्जापुर पहुंचाकर घर लौट रहे थे। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मारदी।