गुना नगर: स्टेफनी न होने से एंबुलेंस की लापरवाही, भदौरा में मरीज ने तोड़ा दम
गुना में म्याना थाना के भदौरा पर एंबुलेंस की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई। 2 नवंबर को म्याना निवासी जगदीश ओझा को म्याना सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया। भदौरा पर टायर पंचर होकर फटा, एंबुलेंस में स्टेपनी नही थी दूसरी एंबुलेंस पहुंचने तक मरीज की मौत हो गई। बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने नोडल अधिकारी कलेक्टर को अवगत कराया। जांच, कार्यवाही की मांग की।