रॉबर्ट्सगंज: जिला कारागार सोनभद्र में महिला और पुरुष बंदियों ने दीप प्रज्वलित कर मनाई दीपावली
गुरमा स्थित जिला कारागार सोनभद्र में दीपावली पर्व पर सोमवार रात्रि महिला और पुरुष बंदियों ने भी कारागार परिसर बैरिको में दीप प्रज्वलित कर तरह तरह रंगोलियां बना कर दिपावली पर्व मनाया, जिला कारागार अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दीपों के पर्व पर प्रत्येक बंदी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी बैरकों एव अहातों में बंदियो द्वारा दीप प्रज्वलित किया।