सिद्धमुख: राजगढ में परिवहन विभाग ने 08 वाहन डीलरों की जांच की, सभी डीलर नियमों का उल्लंघन करते हुए डिफॉल्टर पाए गए
परिवहन विभाग की ओर से की गई सघन जांच अभियान के दौरान राजगढ शहर व आसपास के इलाकों में संचालित 08 वाहन डीलरों की जांच की गई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।डीलर नियमों का उल्लंघन करते हुए डिफॉल्टर पाए गए।परिवहन विभाग के उप निरक्षक रॉबिन सिंह ने बताया कि कुछ डीलर सीकर जिले का ट्रेड लाइसेंस लेकर राजगढ़ क्षेत्र में गाडिय़ां बेच रहे थे, जो कि नियमों के विपरीत है।