सहजनवा: सहजनवां थाना क्षेत्र के जोगीयाकोल गांव में गेहूँ का बोरा हटाते समय युवक को सांप ने डसा, युवक की मौत
सहजनवा क्षेत्र के जोगिया कोल में रविवार को गेहूँ का बोरा हटाने के दौरान युवक को एक सांप ने डंस लिया। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां युवक की मौत हो गई। जोगियाकोल निवासी संतलाल मौर्य के 24 वर्षीय बेटा रिंकू घर में रखे गेहूँ के बोरे को हटा रहे थे। परिजनों ने बताया कि बोरे के बीच में छुपा जहरिले सांप ने रिंकू के पैर में कई बार डंस लिया।