बारा: बारा पुलिस टीम ने दुष्कर्म से संबंधित वांछित अभियुक्त को गन्ने डस्ट प्लांट से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Bara, Allahabad | May 31, 2025 बारा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 40/2025 धारा 64(1)/61(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह उर्फ नान्हू पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम मसिका को दिनांक-31.05.2025 समय लगभग 03:35 के आसपास गन्ने डस्ट प्लान्ट से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।