शिवपुरी नगर: खैराई गांव में प्रेम विवाह पड़ा महंगा, युवती पक्ष ने की मारपीट, घर, ज़मीन और मवेशियों पर किया कब्ज़ा
करैरा थाना क्षेत्र के खैराई गांव में प्रेम विवाह करने वाले युवक अरविंद जाटव को गंभीर परिणाम भुगतने पड़े हैं। युवक का आरोप है कि शादी के बाद जब वह वापस गांव लौटा, तो युवती विमलेश जाटव पक्ष के लोगों ने न केवल उसके परिवार के साथ मारपीट की, बल्कि उनके घर, जमीन, अनाज और मवेशियों तक पर कब्जा कर लिया। अब युवक और उसका परिवार किराए के मकान में रहने को मजबूर है।