शाहजहांपुर। थाना कांट क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुई पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी को मृत्युदंड से दंडित किया है।इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त अनिल उर्फ चमेली ने जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि मॉनीटरिंग सेल, थाना कांट पुलिस और अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी से यह सजा दिलाई गई है।